• ग्राम
  • ग्राम संस्कृति
  • ग्राम स्वास्थ
    • आयुर्वेद
  • ग्राम शिक्षा
  • ग्राम तकनीक
    • कृषी यन्त्र
  • सुझाव दे
  • ग्राम सुधार सुझाव
  • दान दे
  • संपर्क

किसान साई जुडी खबरे !

ग्राम
बैंक हैं या हत्यारे?

December 30, 2020

चेन्नई के एक किसान भाई गणसेकरन ने लोन पर ट्रैक्टर लिया था, आठ लाख का पर हालातों के चलते वो उसे चुकाने में असफल रहा।
लोन ना चुका पाने के एवज में जब भारतीय स्टेट बैंक के एजेंट उनके यहाँ ट्रैक्टर को लेने पहुंचे, तो थोड़ी हाथापाई होने लगी जो लाज़मी थी। किसान न जाने कितने सपने देख कर, पाई पाई जुटा कर कोई चीज़ खरीदता है और फिर अपने खून पसीने को एक कर के खेती में लग जाता है। तो जब ट्रैक्टर ले जाने की बात आयी, दुःख तो होना ही था।
झगडे में स्टेट बैंक के एजेंट ने गणसेकरन जी की छाती पर वार कर दिया जिससे वो बेहोश हो गए और जब अस्पताल ले कर पहुंचे तो उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
हमारा सवाल है की यह कहाँ की गुंडागर्दी है? बैंक बनाये जाते हैं हमारी मदद के लिए, सेवा के लिए पर ये कोई तरीका हुआ? किसी की जान ही चले जाए? गौरतलब बात यह है की गणसेकरन के शुगर मिल की तरफ ३ लाख रूपए बकाया थे। जब पेमेंट होगी ही नहीं तो कोई कैसे आगे राशि देगा? कितने निर्दयी, संवेदनशून्य और क्रूर हो चले हैं लोग की किसी की परेशानी भी नहीं समझ पाते? सरकार की नाक के नीचे ये सब होता रहेगा और सब हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे! शर्मनाक है ये!
और स्टेट बैंक के तो क्या कहने! आम जनता किसी भी बैंक से सबसे ज़्यादा अगर परेशान है तो वो है भारतीय स्टेट बैंक।
भगवान गणसेकरन जी की आत्मा को शांति प्रदान करे!

आपका,
शेखर दीक्षित

आयुर्वेद

पियरे कार्डिन: वो आदमी, जिसने पहली बार कहा- फैशन भी बिज़नेस है
“मैं अपने नाम के साबुन से हाथ धोता हूं. अपने नाम का परफ्यूम लगाता हूं. अपने नाम की चद्दर पर सोता हूं. अपने नाम पर ही जीता हूं.”
जिसके नाम-नाम की इतनी बात हो रही, उसका नाम है क्या? कार्डिन. पियरे कार्डिन. मशहूर फ्रांसीसी फैशन डिज़ाइनर, जिन्होंने पहली बार फैशन को बिज़नेस से जोड़ा था. जिन्होंने पहली बार ये सोचा था कि साब, फैशन में भी तो बिज़नेस हो सकता है. कार्डिन नहीं रहे. 29 दिसंबर को उनका निधन हो गया. वे 98 साल के थे. कार्डिन के सफरनामे पर भी बात करेंगे. लेकिन पहले उनसे जुड़ा एक किस्सा आपसे साझा करते हैं, ताकि आप भी उनकी शख़्सियत समझ सकें.

फ्रांसीसी डिज़ाइनर, जो साड़ी का मुरीद था

इंडियन एक्सप्रेस में छपा एक किस्सा आपको बताते हैं. 1972 की बात है. वेनिस शहर में एक कार्यक्रम हुआ. ‘ईस्ट मीट्स वेस्ट’ नाम से. दुनिया के कोने-कोने से तमाम कलाकार, डिज़ाइनर्स वगैरह जुटे. उस समय भारत में सिमी ग्रेवाल का बड़ा नाम हुआ करता था. और देश-दुनिया के फैशन में पियरे कार्डिन का. लिहाजा कुछ फोटोग्राफर्स इन दोनों की साथ में तस्वीरें लेना चाहते थे. कार्डिन और ग्रेवाल का आमना-सामना हुआ. ग्रेवाल ने साड़ी पहन रखी थी. फ्रांस के डिज़ाइनर कार्डिन के पहले शब्द थे– “आप साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं.” कुछ बरस बीते. कार्डिन भारत आए. फिर सिमी ग्रेवाल से सामना हुआ. इस बार सिमी किसी वेस्टर्न ड्रेस में थीं. कार्डिन फौरन बोले– “साड़ी कहां है?”
December 31, 2020
अधिक पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया टूर से बाहर हुए उमेश की जगह तीसरे टेस्ट में कौन खेलेगा?
मेलबर्न जीतने के बाद सिडनी के लिए तैयार टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. सीनियर पेसर उमेश यादव बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन बोलिंग करते हुए चोट लग गई थी. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान अपना चौथा ओवर फेंकते वक्त उमेश एकाएक लंगड़ाने लगे. उन्होंने तुरंत ही फिजियो को बुलाया. लेकिन फिजियो के आने के बाद भी उनकी समस्या दूर नहीं हुई. वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए.
December 31, 2020
अधिक पढ़ें

कृषी यन्त्र

कीटनाशक छिड़काव

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's standard dummy text ever since the 1500s, when an unknown printer took a galley of type and scrambled it to make a type specimen book. It has survived not only five centuries, but also the leap into electronic typesetting, remaining essentially unchanged.

January 5, 2021
अधिक पढ़ें

ग्राम शिक्षा

ग्राम आधुनिक शिक्षा

Lorem Ipsum is simply dummy text of the printing and typesetting industry. Lorem Ipsum has been the industry's standard dummy text ever since the 1500s, when an unknown printer took a galley of type and scrambled it to make a type specimen book. It has survived not only five centuries, but also the leap into electronic typesetting, remaining essentially unchanged.

January 5, 2021
अधिक पढ़ें

ग्राम संस्कृति

शाओमी के नए नवेले एंड्रॉयड फ्लैगशिप Mi 11 की ये 5 बातें दिल को खुश कर देंगी
चाइनीज कंपनी शाओमी ने अपना नया फ्लैगशिप फोन मी 11 (Mi 11) लॉन्च कर दिया है. ये पहला एंड्रॉयड फोन है, जिसके अंदर क़्वालकॉम का नया नवेला फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 लगा है. अभी मी 11 सिर्फ़ चाइनीज मार्केट के लिए ही अनाउन्स किया गया है, मगर जल्द ही ये दुनिया के बाक़ी देशों में भी आएगा. इसकी कीमत 3,999 युआन यानी करीब 45,000 रुपए से शुरू होती है. ये 1 जनवरी 2021 से चीन में मिलना शुरू होगा. शाओमी मी 11 के लॉन्च के साथ ही इसके कैमरा फीचर, चार्जर और फिंगरप्रिन्ट सेन्सर के बारे में बातें शुरू हो गई हैं. हम उन्हीं चीज़ों की बात यहां पर करेंगे, जिनका जानना आपके लिए जरूरी है. मगर पहले इसके स्पेक्स पर एक नज़र डाल लेते हैं:
December 31, 2020
अधिक पढ़ें
शरीर पर सांपों से मसाज करवाते देख लिया, अब हाथी चलता भी देख लीजिए!
रॉयटर्स की ओर से ट्विटर पर डाला गया ये वीडियो खूब शेयर हो रहा है. पीठ पर रेंगते हुए सांपों को देखकर लोग पूछ भी रहे हैं, कि भई ये कैसा मसाज है. इस स्पा के मालिक सफवत सेदकी की मानें तो सांपों द्वारा किए जाने वाले इस मसाज से मांसपेशियों और जोड़ों का दर्द कम करने में मदद मिलती है. इसी वीडियो क्लिप में एक कस्टमर दिया जेन कहते हैं:
“मैं पहले घबराया हुआ था. अपने शरीर पर सांपों के होने की बात से डरा हुआ था. लेकिन मेरा डर, घबराहट और तनाव उस वक्त कम हो गया, जब सांप मेरी पीठ पर चलने शुरू हुए. मुझे सुकून का अहसास हुआ. मेरा आत्मविश्वास भी बढ़ गया.”
ये तो हुई सांपों से मसाज की बात. लेकिन ये कोई पहली या इकलौती बार नहीं है, जब सांपों द्वारा मसाज दिया गया हो, ये दूसरी जगहों पर भी किया जाता है. हमने सोचा कि ऐसे और कौन से अजीबोगरीब मसाज होते हैं, ज़रा इस पर नज़र घुमा ली जाए. आप भी देखिए:
December 31, 2020
अधिक पढ़ें
आमिर खान के लिए शेरों को बंधक बनाया गया? मामला कोर्ट तक पहुंच गया है
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हाल में शादी की 15वीं सालगिरह के दौरान गुजरात के गिर के जंगल में घूमने गए थे. उनके साथ पत्नी किरण राव भी थीं. इस दौरान आमिर शेरों पर नजर रखने वाले हाईटेक मॉनिटरिंग सेंटर भी गए. वहां मौजूद अधिकारियों से आमिर ने जाना कि शेरों की मॉनिटरिंग कैसे करते हैं. लेकिन इसी टूर को लेकर हाई कोर्ट को लिखी गई एक चिट्ठी से आमिर खान मुसीबत में आ सकते हैं. आइए बताते हैं, मामला क्या है. किसकी चिट्ठी? चिट्ठी में क्या? पोरबंदर जिला के वाइल्ड लाइफ वॉर्ड के सदस्य भानू ओडेदरा ने गुजरात हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश विक्रमनाथ को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि आमिर खान गिर के जंगल में दौरे के वक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में भी गए थे. कई बार ऐसा होता है कि एक ही रूट पर पर्यटक जाते हैं, तो उन्हें एक भी शेर देखने नहीं मिलता है. जबकि आमिर खान जिस ट्रैक पर गए, वहां 13 शेर टहलते हुए नजर आए. वो भी सुबह के वक्त, जैसा कभी नहीं होता.
December 31, 2020
अधिक पढ़ें